घर-घर जाकर बेचता है चॉकलेट, अकाउंट में मिले 180000000

घर-घर जाकर चॉकलेट बेचने वाले एक शख्स की कमाई कितनी होगी शायद आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इनकम टैक्स विभाग ने एक ऐसे ही शख्स को नोटिस भेजा है जिसके खाते में जमा रकम जान कर आपको हैरानी होगी।

मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का है। जहां पर एक चॉकलेट बेचने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 18 करोड़ रुपए पाए गए हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही इनकम टैक्स को लगी उसने आरोपी को समन भेजकर उससे इतनी रकम बैंक अकाउंट में होने पर जवाब मांगा है।


घर-घर जाकर चॉकलेट बेचने वाले शख्स किशोरी लाल के बैंक अकाउंट में इतने पैसे कैसे हैं इस बात पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी हैरत में पड़ गया है। इस समय उनके बैंक अकाउंट में 18 लाख 14 हजार 98 हजार 815 रुपए है जो उनके काम से मिलने वाले इनकम के हिसाब से कहीं ज्यादा है।

किशोरी ने अभी हाल ही में श्री रेणुकामाता मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव अर्बन क्रेडिट सोसायटी में बैंक अकाउंट खोला है, जिसकी शाखा भी बैंक ने हाल ही में विजयवाड़ा में खोली है। पिछले कुछ महीनों में किशोरी के अकाउंट से संदिग्ध लेनदेन हुई, जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सामने ये बात आई की उनके अकाउंट में 18 करोड़ रुपए से अधिक राशि मौजूद है।


किशोरी लाल भी इस मामले में कुछ भी पता न होने की बात कह रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शक है कि बैंक किसी तरह की फर्जीवाड़े में शामिल है। डिपार्टमेंट ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने के लिए कहा है।

घर-घर जाकर बेचता है चॉकलेट, अकाउंट में मिले 180000000 घर-घर जाकर बेचता है चॉकलेट, अकाउंट में मिले 180000000 Reviewed by Unknown on 10:06:00 Rating: 5

No comments: