ATM से क्यों नहीं निकल रहे 500 के नोट ये है असली वज़ह !


मोदी सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद से देश भर के बैंकों और एटीएम में कैश की किल्लत है। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या यह है कि एटीएम से 500 के मुकाबले 2000 के नोट अधिक निकल रहे हैं। इसके चलते मार्केट में लोगों को खुल्ले की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एटीएम से 500 के नोट कम संख्या में क्यों निकल रहे हैं? इसका जवाब यह है कि 2000 के नए नोटों की छपाई तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की प्रेस में हो रही है।
वहीं, 500 के नोटों की छपाई सरकार के स्वामित्व वाली महाराष्ट्र के नासिक और मध्य प्रदेश के देवास स्थित प्रेस में हो रही है। आरबीआई अधिकारियों के मुताबिक 500 के नोटों की कमोजर सप्लाइ की वजह यह है कि सरकार कैश ट्रांजैक्शंस के महत्व और एक्सचेंज की जरूरतों को समझने में असफल रही। 500 के नोटों की कमजोर सप्लाइ की एक वजह यह भी है कि इनकी छपाई का काम देर से शुरू हुआ, जबकि 2000 के नोटों की छपाई पहले ही शुरू हो चुकी थी।

ATM से क्यों नहीं निकल रहे 500 के नोट ये है असली वज़ह ! ATM से क्यों नहीं निकल रहे 500 के नोट ये है असली वज़ह ! Reviewed by Unknown on 12:03:00 Rating: 5

No comments: