व्यापम ने निकाली हजारों भर्तियां, ऐसे करें आवेदन !

मध्य प्रदेश में 2213 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें सब इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट और कई अन्य पद शामिल है। यह सभी नियुक्तियां व्यापम के माध्यम से जारी की गयी हैं। इन पदों के लिए आवेदन कंमाइंड ग्रुप-2 (सब ग्रेड-4) रिक्रूटमेंट परीक्षा-2017 के तहत मांगे हैं।
अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या- 1041 पद
पे स्केल- 5200 से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2400 रुपये
पद का नाम- स्टेस्टिक्स इनोवेटर
पदों की संख्या- 189 पद
पे स्केल- 5200 से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2800 रुपये
पद का नाम- जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 100 पद
पे स्केल- 5200 से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
योग्यता- भर्ती में हर पद के अनुसार योग्यता तय की गई है, हालांकि किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 50 फीसदी के साथ ग्रेजुएट होना जरुरी है तो स्टेटिस्टिक्स इनोवेटर के लिए स्टेटिस्टिक में ग्रेजुएट होना जरुरी है। इसकी विस्तृत जानकारी आधाकारिक नोटिफिकेशन से ली जा सकती है।

आयु सीमा- इस पद के लिए 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और मध्य प्रदेश के रहने वाले 40 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र सीमा 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस भी जमा करनी होगी। इसमें जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे। जबकि 70 रुपये एमपी ऑनलाइन फीस सभी उम्मीदवारों को जमा करनी होगी। इस फीस का भुगतान कियोस्क, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in पर जाएं और इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक कर सावधानीपूर्वक इसके लिए आवेदन कर दें।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 28 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन में गलतियां करने की आखिरी तारीख- 17 दिसंबर 2016
परीक्षा की तारीख- 7 और 8 जनवरी 2017
व्यापम ने निकाली हजारों भर्तियां, ऐसे करें आवेदन ! व्यापम ने निकाली हजारों भर्तियां, ऐसे करें आवेदन ! Reviewed by Unknown on 10:22:00 Rating: 5

No comments: