2 साल के बच्चे को डायन समझकर भटकने के लिए छोड़ा, महिला ने बचाई जान

ज़िंदगी में खुशी और ग़मों का फलसफ़ा चलता रहता है. हम जहां-जहां जाते हैं, ये हमारे साथ चलता है ठीक हमारे कदमों के निशां की तरह. एक परछाई की तरह जो कभी अंधेरे में हमारा साथ छोड़ देती हैं, तो कभी फिर साये की तरह सामने आ जाती है. कुछ गिले हमें हालातों से मिलते हैं, कुछ इंसानों से.
यहां हम नाइजीरिया की गलियों में भटकते एक 2 साल के बच्चे की बात कर रहे हैं. इस बच्चे को इंसानी मान्यताओं के चलते डायन मान लिया गया और गलियों में भटकने के लिए छोड़ दिया गया. Anja Ringgren Loven जो एक ( Danish Aid Worker) हैं, इन्होंने इस बच्चे को बचाया. Loven ने इस बच्चे को 'Hope' नाम दिया है. फ़िलहाल ये काफ़ी कुपोषित है. इसकी सेहत पर ध्यान दिया जा रहा है.

आठ माह से गलियों में भटक रहा था ये बच्चा

परिवार के सदस्यों ने इसे डायन समझकर घर से निकाला

31 जनवरी को Loven को ये मिला और इसे नाम दिया गया Hope

ये कुपोषण और अपने शरीर में पड़े कीड़ों से लगातार लड़ रहा है

अब इसे स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी जा रही हैं


बीते दिनों इसकी सेहत में काफ़ी सुधार देखा गया है

Loven का कहना है कि, “ फ़िलहाल Hope की हालत स्थिर है”

“Hope एक दिलेर बच्चा है”
Hope की हंसी में बहुत ताकत है. इस खुशमिज़ाजी के पीछे हालांकि अब दर्द का चिलमन गिर चुका है और मैंने वहां से मुसकान को झांकते देखा है.
2 साल के बच्चे को डायन समझकर भटकने के लिए छोड़ा, महिला ने बचाई जान 2 साल के बच्चे को डायन समझकर भटकने के लिए छोड़ा, महिला ने बचाई जान Reviewed by Unknown on 23:40:00 Rating: 5

No comments: