अब सुनिए नीरजा भनोट की असली आवाज़, जो आपको झकझोरकर रख देगी

नई दिल्ली: वर्ष 1986 में पैन एम की फ्लाइट के हाईजैक के दौरान यात्रियों की जान बचाते-बचाते खुद की कुर्बानी देने वाली 23-वर्षीय फ्लाइट अटेन्डेंट नीरजा भनोट की कहानी सुनाने जा रही फिल्म 'नीरजा' से जुड़ी काफी प्रचार सामग्री पहले ही जारी की जा चुकी है, और उस बहादुर लड़की के कारनामों ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए, लेकिन यकीन मानिए, मंगलवार को जारी किया गया यह वीडियो आपको झकझोरकर रख देगा...
शुक्रवार, 19 फरवरी, 2016 को रिलीज़ होने जा रही राम माधवानी निर्मित फिल्म 'नीरजा' में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर शीर्षक किरदार अदा कर रही हैं, और मंगलवार को फिल्म निर्माताओं द्वारा यूट्यूब पर जारी किए गए इस वीडियो में नीरजा भनोट की पुरानी तस्वीरों के बीच फ्लाइट के दौरान की गई उद्घोषणा की रिकॉर्डिंग सुनाई गई है, जो सुनने वालों को एक बार फिर उस बहादुर लड़की के बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है...

दरअसल नीरजा भनोट ने पैन एम की फ्लाइट 73 को कराची (पाकिस्तान) में हाईजैक कर लिए जाने के बाद 359 यात्रियों और क्रू की जान बचाई थी, लेकिन अपहरणकर्ताओं के हाथों खुद के प्राण नहीं बचा सकी... नीरजा ने फ्लाइट पर मौजूद अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट छिपा दिए थे, ताकि अपहरणकर्ता उन्हें पहचानकर अलग न कर सकें... इसके बाद मौका मिलने पर नीरजा ने सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकलने में मदद की, लेकिन अंत में कुछ बच्चों को विमान से सुरक्षित निकालने की कोशिश के दौरान अपहरणकर्ताओं ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी...

'असली नायिका' के रूप में याद की जाने वाली नीरजा हमारे देश की पहली असैन्य नागरिक है, जिसे शांतिकाल के दौरान असीम वीरता प्रदर्शित करने के लिए दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया... इस सम्मान को नीरजा से कम उम्र में भी आज तक किसी ने हासिल नहीं किया...

फिल्म की नायिका सोनम कपूर ने इस वीडियो को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसे 'साहस की आवाज़' (voice of courage) की संज्ञा दी है... हालांकि कहीं भी यह नहीं बताया गया है कि नीरजा भनोट की आवाज़ की यह रिकॉर्डिंग उसी दुर्भाग्यशाली फ्लाइट पर की गई थी, या किसी और उड़ान के दौरान...


फोटोग्राफर अतुल कसबेकर 'नीरजा' के सह-निर्माता हैं, और इसमें शबाना आज़मी ने नीरजा की मां रमा भनोट का किरदार निभाया है... इसी फिल्म से संगीतकार शेखर रावजियानी भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं... फिल्म में उनकी भूमिका छोटी ज़रूर है, लेकिन काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है...
अब सुनिए नीरजा भनोट की असली आवाज़, जो आपको झकझोरकर रख देगी अब सुनिए नीरजा भनोट की असली आवाज़, जो आपको झकझोरकर रख देगी Reviewed by Unknown on 04:29:00 Rating: 5

No comments: