ये है हिन्दुस्तान का 'अनमोल' रत्न, बनाया ऐसा सर्च इंजन जो गूगल से 47 गुना फास्ट है


दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के लिए एक बुरी ख़बर है. दरअसल, भारतीय मूल के अनमोल टुकरेल ने ऐसी खोज की जिसे जान कर गुगल के तमाम अधिकारियों को दिन में तारे ज़रूर नज़र आने लगेंगे. आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं कि इस भारतीय ने एक अनोखा सर्च इंजन बनाया जो गूगल से 47 गुना ज़्यादा तेज़ और 21 फीसदी सही रिज़ल्ट देता है .
गुगल को उसकी स्पीड की वजह से पूरी दुनिया के लोग जानते हैं. लेकिन अनमोल टुकरेल की खोज ने गुगल की नींद जरूर ख़राब कर दी होगी. आइए भारत के इस अनमोल रत्न के बारे में जानते हैं.

अभी 10वीं पास हैं अनमोल टुकरेल

वर्तमान में वे कनाडा में रह रहे हैं


इस सर्च इंजन को डिजाइन करने में इन्हें 2 महीने का समय लगा था


इस सर्च इंजन को कोड करने में उन्हें 60 घंटे लगे थे


अपनी मेहनत से अनमोल ने गूगल का अडवांस वर्ज़न बनाया


इस सर्च इंजन को अनमोल ने एक कॉम्पीटिशन के लिए बनाया था और उसमें वो सफ़ल भी हो गए. देखा जाए तो हिन्दुस्तान में इस तरह के टैलेंट भरे पड़े हैं, बस उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सही प्लैटफॉर्म की ज़रूरत है.
ये है हिन्दुस्तान का 'अनमोल' रत्न, बनाया ऐसा सर्च इंजन जो गूगल से 47 गुना फास्ट है ये है हिन्दुस्तान का 'अनमोल' रत्न, बनाया ऐसा सर्च इंजन जो गूगल से 47 गुना फास्ट है Reviewed by Unknown on 06:14:00 Rating: 5

No comments: