लेडीज़ के मुकाबले पुरुषों की सीखने की पॉवर होती है ज़्यादा बेहतर

न्यूर्याक: महिला और पुरुष के व्यवहार में अंतर उनके मस्तिष्क की संरचना की अलग बनावट की वजह से है। पुरुष जहां सीखने में बेहतर होते हैं वहीं महिलाएं याद्दाश्त में अव्वल होती है। यह जानकारी शोधकर्ताओं के एक दल ने दी है। इस दल में भारतीय मूल के एक शोधकर्ता शामिल है। इस शोध में कहा गया है कि मस्तिष्क में संरचनात्मक (स्ट्रक्चरल) अंतर के कारण पुरुषों और महिलाओं का व्यवहार अलग-अलग होता है। उदाहरण के लिए पुरुषों में सीखने और कार्य के प्रदर्शन की क्षमता अधिक होती है। वहीं, महिलाओं की याद्दाश्त बेहतर होती है तथा उनकी सोशल एक्सपीरियंस (सामाजिक अनुभूति) कौशल अधिक होती है।

अमेरिका के पेंसिलवेनिया विद्यालय की पेपेरमन स्कूल ऑफ मेडिसीन की एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ शोध लेखक रागिनी वर्मा का कहना है, "हमारे शोध से मिले नतीजों में यह पाया गया कि महिलाओं और पुरुषों के मस्तिष्क के नेटवर्क में यौन संबंधी और व्यवहार संबंधी अंतर है।"

इस शोध को फिलोसोफिकल ट्रांजैक्सन ऑफ रॉयल सोसाइटी बी में प्रकाशित किया गया है।
लेडीज़ के मुकाबले पुरुषों की सीखने की पॉवर होती है ज़्यादा बेहतर लेडीज़ के मुकाबले पुरुषों की सीखने की पॉवर होती है ज़्यादा बेहतर Reviewed by Unknown on 00:44:00 Rating: 5

No comments: