यहां 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन नही जा सकते शौचालय


 शादी-विवाह की अनोखी रस्मों को लेकर आपने कई खबरें पढ़ी होंगी। लेकिन आज आपको एकऐसी रस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानकर आप यह कह उठेंगे कि भला ऐसी भी कोई रस्म हो सकती है। जी हां, इंडोनेशिया में एक ऐसा समुदाय है जिसका नाम है टीडॉन्ग, इनके शादी के रीति-रिवाज बेहद अजीबोगरीब हैं। दरअसल, यहां दूल्हा-दुल्हन को शादी के तीन दिन तक शौचालय जाने की इजाजत नहीं होती। सुनने में ये चाहे भले ही अजीब लगे लेकिन उन लोगों के लिए ये रिवाज आम है।

ऐसा करने के पीछे कुछ खास वजह है। उनका मानना है कि शादी के तीन दिनों तक अगर दूल्हा और दुल्हन घर के शौचालय का प्रयोग करेंगे तो इससे उनकी किस्मत को बुरी नजर लगेगी हो सकता है कि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक न टिके और कोई ना कोई अनहोनी या किसी की मौत हो जाएं। इसी वजह से नए जोड़ों को शादी के तीन दिनों तक कम से कम खाना दिया जाता है। तीसरे दिन इस रिवाज के पूरे होने के बाद दोनों नहाते है और अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करते हैं। इनके और भी ऐसे कई रिवाज है जैसे कि जब तक दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए गाना नहीं गाता, वह उसे देख नहीं सकता। दुल्हन को मंगनी के बाद घर से निकलने की इजाजत नहीं होती और अगर शादी में दूल्हा मंडप में देर से पहुंचा तो उसे हर्जाना भी भरना पड़ता है।

यहां 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन नही जा सकते शौचालय यहां 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन नही जा सकते शौचालय Reviewed by Unknown on 11:34:00 Rating: 5

No comments: