लड़कों को पैरों की शेविंग क्‍यूं करनी चाहिये?

अगर हम बात करें पुरुषों के पैरों की शेविंग की बात करें तो आपको सुन कर थोड़ा अटपटा लगेगा। लेकिन ऐसे बहुत से पुरुष हैं जो खुद को अच्‍छी तरह से ग्रूम रखने की बातों पर विश्‍वास करते हैं। लड़कों को अपने पैरों के बाल शेव करने में किसी भी प्रकार की शर्म महसूस नहीं होनी चाहिये। पैरों को शेव करने पर उनके पैरों से इंग्रोन हेयर की समस्‍या मिट जाएगी।
  इंग्रोन हेयर वे बाल होते हैं जो त्‍वचा से ठीक प्रकार निकल नहीं पाते और उसी के भीतर ही रह जाते हैं। उन्‍हें देख कर ऐसा प्रतीत होता है मानों त्‍वचा पर दाना निकला हुआ हो। अगर इनग्रोन हेयर को जल्‍द ट्रीट नहीं किया गया तो संक्रमण होने के चांस होते हैं।

वैक्‍सिंग और शेविंग में क्‍या है फर्क
वैक्‍सिंग और शेविंग में क्‍या है फर्क शेविंग करने में टाइम ज्‍यादा लगता है, लेकिन इसे करना आसान होता है। शेविंग करने से पहले और बाद में त्‍वचा पर स्‍क्रब लगाना ना भूलें। शेविंग करने के बाद पैरों पर लोशन लगाना ना भूलें क्‍योंकि शेविंग से पैर थोड़ा ड्राई हो सकते हैं। वैक्‍सिंग का असर पैरों पर ज्‍यादा देर तक के लिये होता है। पर हां, इससे पैर काफी मुलायम बन जाते हैं और साथ ही इनग्रोन हेयर से भी छुटकारा मिलता है।

लड़कों को पैरों की शेविंग क्‍यूं करनी चाहिये? लड़कों को पैरों की शेविंग क्‍यूं करनी चाहिये? Reviewed by Unknown on 09:35:00 Rating: 5

No comments: