सऊदी अरब में बंधक बना लिया गया है इस भारतीय को, नहीं जाने दे रहे हैं घर


सऊदी अरब भारतीय कामगारों के लिए एक स्वर्ग है. भारत के लाखों बेरोजगारों को इस देश में नौकरी मिल जाती है. 1930 से पहले सऊदी अरब रेगिस्तान हुआ करता था. तेल के खजाने मिलने के बाद वहां औद्योगिक विकास होने लगा, ऐसे में रोजगारों की भरमार होने लगी. लेकिन, एक हक़ीकत ये भी है कि भारत के कामगारों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अभी हाल में ही सऊदी अरब में काम कर रहे अब्दुल सत्तार मकंदर भारतीय ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. इस वीडियो में उन्होंने गिड़गिड़ाते हुए बताया है कि यहां की कंपनी उन्हें हिन्दुस्तान लौटने नहीं दे रहे हैं. उनसे जबर्दस्ती काम करवा रहे हैं. आइए, आपको पूरे मामले को समझाते हैं.
कर्नाटक के रहने वाले अब्दुल सत्तार मकंदर सऊदी अरब में अल सरूर यूनाइटेड ग्रुप नाम की एक कंपनी में काम करते हैं.

सोशल मीडिया पर रोते हुए उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है

वो कहते हैं कि पिछले 23 महीनों से कंपनी में काम कर रहे हैं

समय पर सैलरी भी नहीं देती है कंपनी

खाने के भी लाले पड़ गए हैं

5 महीने के लिए वो घर जाना चाहते हैं, लेकिन कंपनी उन्हें छुट्टी नहीं दे रही है

इस वीडियो में उन्होंने सुषमा स्वराज को टैग कर, मदद की गुहार की है

  कुछ समाजिक कार्यकर्ता ऐसे हैं जो उनकी पोस्ट को केंद्र सरकार और सऊदी अरब की सरकार के पास पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं कि इस तरह का यह पहला मामला है. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 

सऊदी अरब में बंधक बना लिया गया है इस भारतीय को, नहीं जाने दे रहे हैं घर सऊदी अरब में बंधक बना लिया गया है इस भारतीय को, नहीं जाने दे रहे हैं घर Reviewed by Unknown on 08:39:00 Rating: 5

No comments: