स्मार्टफोन यूजर्स जरुर पढ़ें ये खबर, बंद हो रहा है व्हाट्स ऐप!


(28 फरवरी): व्हाट्स ऐप यूजर्स के लिए ये खबर बेहद हैरान करने वाली हो सकती है। व्हाट्स ऐप ने एक ब्लॉग जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस साल अंत तक ब्लैकबेरी ओएस (BB10) के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगी।

इसका मतलब साफ है अगले साल से ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स यूसर्ज अपने हैंडसेट में व्हाट्स ऐप नहीं चला सकेंगे। ब्लैकबेरी के अलावा Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन s60, Android 2.1, Android 2.2 और Windows Phone 7.1 ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्स ऐप नहीं चल सकेंगे।
व्हाट्स ऐप का कहना है कि वह उन प्लेटफार्मों पर ही ध्यान देगा जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं। व्हाट्स ऐप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि ''अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्स ऐप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।

स्मार्टफोन यूजर्स जरुर पढ़ें ये खबर, बंद हो रहा है व्हाट्स ऐप! स्मार्टफोन यूजर्स जरुर पढ़ें ये खबर, बंद हो रहा है व्हाट्स ऐप! Reviewed by Unknown on 03:38:00 Rating: 5

No comments: