WATCH: दोनों हाथ नहीं फिर भी क्रिकेट टीम का कैप्टन


कुछ लोग अक्सर अपनी लाइफ में आने वाली चुनौतियों और परेशानियों के लिए वक्त, किस्मत या किसी और को दोष देते हैं। वहीं कुछ लोग इनका बहादुरी के साथ सामना कर बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी पार कर लेते हैं। जिंदगी के प्रति ये उनका नज़रिया ही होता है जो उन्हें प्रेरित करता है। लाइफ में ऐसे ही कुछ लोग मिसाल बन जाते हैं।
बहादुरी और जज़्बे की एक ऐसी ही मिसाल आमिर हुसैन ने पेश की है। आमिर ने महज़ 8 साल की उम्र में अपने दोनों हाथ खो दिए थे। लेकिन इस भयानक नुकसान के बाद भी आमिर ने क्रिकेटर बनने के अपने ख्वाब का पीछा करना नहीं छोड़ा। लगातार मेहनत और लगन के बाद आज 26 साल की उम्र में आमिर जम्मू कश्मीर पैरा-क्रिकेट टीम का कैप्टन है।
'बारक्रॉफ्ट टीवी' ने आमिर पर आधारित एक वीडियो जारी किया है। जो काफी इंस्पायरिंग है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए।
देखें वीडियो

WATCH: दोनों हाथ नहीं फिर भी क्रिकेट टीम का कैप्टन WATCH: दोनों हाथ नहीं फिर भी क्रिकेट टीम का कैप्टन Reviewed by Unknown on 02:26:00 Rating: 5

No comments: