स्टैंडअप योजना की aaj पीएम करेंगे शुरूआत... janiye kya hai ye

 5 Aprile : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल यानी मंगलवार को यूपी के नोएडा में आएंगे। प्रधानमंत्री नोएडा में स्टैंडअप योजना को कल हरी झंडी दिखायेंगे।
इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंक 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक लोन मिल सकेगा।
देश के सभी बैंकों के हर शाखा को ऐसे दो लोगों को कर्ज उपलब्ध कराना होगा। कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नोएडा शाम 4 बजे पहुंचेगे। यहां वे एक्जीबीशन देंखेंगे। साथ ही एक कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। जिन परिवारों को वे कर्ज देने का स्वीकृति-पत्र और ई-रिक्शा का किट सौंपेंगे, उनके साथ 'चाय पर चर्चा' भी करेंगे।
प्रधानमंत्री ई-रिक्शा पर सवार होकर मंच पर पहुंचेगे और मोबाइल के जरिए ई रिक्शा के किराया का भुगतान करेंगे।
स्टैंडअप योजना की aaj पीएम करेंगे शुरूआत... janiye kya hai ye स्टैंडअप योजना की aaj पीएम करेंगे शुरूआत... janiye kya hai ye Reviewed by Unknown on 09:41:00 Rating: 5

No comments: