पान खाकर इधर-उधर थूका तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना


पान खाकर कहीं भी थूकने वालों पर अब जुर्माना हो सकता है। खास तौर उन लोगों पर जो ब्रिटेन के लेसिस्टर में रहते हैं। अब वहां ऐसा करने वालों के लिए नया कानून बनने वाला है। ब्रिटिश शहर लेसिस्टर में फुटपाथ के गंदे होने की शिकायतें मिलने के बाद शहर सार्वजनिक स्थानों पर पान की पीक थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
लंदन के इस क्षेत्र में भारतीय आबादी सबसे ज्यादा है। लेसिस्टर सिटी काउंसिल के अधिकारी सार्वजनिक स्थल संरक्षण आदेश लाने पर विचार कर रहे हैं ताकि मेल्टन रोड और बेलग्रेव रोड पर लोगों को पान की पीक थूकने और गंदगी फैलाने से रोक सकें। इन दोनों सड़कों को स्थानीय लोग ‘गोल्डन माइल’ के नाम से जानते हैं, क्योंकि यहां गुजराती मूल के उद्योगपतियों की गहनों की दुकानें कतार से सजी हुई हैं।

पान खाकर इधर-उधर थूका तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना पान खाकर इधर-उधर थूका तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना Reviewed by Unknown on 06:03:00 Rating: 5

No comments: