देखिए वीडियो, कैसे सबको नाच नचाने के बाद काबू में आया ये 'चा चा'!

 24 वर्षीय 'चा चा' ने टोक्यो में सुरक्षा अधिकारियों को जमकर नाच नचा दिया। यहां किसी इनसान की नहीं बल्कि 'चा चा' नाम के एक चिम्पैंजी की बात हो रही है। इस 'चा चा' ने आज़ादी की चाह में टोक्यो के सेंडई यागीयामा ज़ूलोजिकल पार्क से भागने की कोशिश की। पार्क के सुरक्षाकर्मियों ने 'चा चा' को रोकने की कोशिश की तो वो बिजली के एक खंभे पर चढ़ गया।
सुरक्षाकर्मियों को डार्ट गन से निशाना साध कर चिंपाजी को बिजली के खंभे पर ही बेहोश करना पड़ा। बेसुध 'चा चा' का पैरों पर नियंत्रण नहीं रहा लेकिन उसने फिर भी एक हाथ से पावर लाइन को पकड़े रखा। थोड़ी देर बाद 'चा चा' का हाथ छूट गया और वो नीचे गिर पड़ा।
नीचे सुरक्षाकर्मी 'चा चा' को बचाने के लिए प्लास्टिक का जाल लेकर खड़े थे। फिर 'चा चा' को कंबल में लपेट कर एम्बुलेंस में इलाज के लिए ले जाया गया। अच्छी बात ये रही कि 'चा चा' को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
देखिए वीडियो, कैसे सबको नाच नचाने के बाद काबू में आया ये 'चा चा'! देखिए वीडियो, कैसे सबको नाच नचाने के बाद काबू में आया ये 'चा चा'! Reviewed by Unknown on 11:40:00 Rating: 5

No comments: