आलीशान होटलों में बेखौफ 'गुटुरगूं' करेंगे दिल्ली-मुंबई के प्रेमी जोड़े

 नई दिल्ली दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर में निजी पल की तलाश में अविवाहित प्रेमी जोड़ों को पार्क, पबों और समंदर के किनारे भटकते देखना आम बात है। होटल ऐसे जोड़ों को रूम देने से कतराते हैं। ऐसे स्थानों पर हमेशा पुलिस और नैतिकता के ठेकदारों से खतरा बना रहता है। अब इन लव बर्ड्स को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं। वे किसी होटल में सुकून से निजी पल गुजार सकते हैं। होटल मिलने में आनी वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के युवा व्यवसायी संचित सेठी ने 'स्टेअंकल' नाम से स्टार्टअप शुरू किया है। इस नई पहल के तहत सेठी ने दिल्ली और मुंबई के दर्जनों होटलों के साथ टाईअप किया है। इसके लिए शर्त सिर्फ इतनी है कि आपके पास सरकारी पहचान पत्र हो।
बिरला इंस्टीट्यूट टेक्नॉलजी ऐंड साइंस (बिट्स)-पिलानी से ग्रैजुएट सेठी का कहना है कि भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जो अविवाहित जोड़ों को होटल में कमरे लेने से रोकता हो। हम 50 के दशक में नहीं जी रहे। हमारा मकसद होटल संचालकों का माइंडसेट बदलना है।' सेठी के इस काम में डिजिटल मार्केटर ब्लेज एरिजनोव मदद कर रहे हैं। दोनों ने पिछले साल अप्रैल में यह स्टार्टअप शुरू किया था। सेठी का कहना है कि उन्होंने एस रेजिडेंसी के साथ टाईअप कर दिल्ली में इसकी शुरुआत की थी। तब से दिल्ली में करीब 34 होटलों के साथ टाईअप हुआ है। इसके अलावा मुंबई में ट्राईडेंट और ओबरॉय जैसे होटल भी जुड़ चुके हैं।
आलीशान होटलों में बेखौफ 'गुटुरगूं' करेंगे दिल्ली-मुंबई के प्रेमी जोड़े आलीशान होटलों में बेखौफ 'गुटुरगूं' करेंगे दिल्ली-मुंबई के प्रेमी जोड़े Reviewed by Unknown on 02:43:00 Rating: 5

No comments: